IPL 2024: स्टार्क, कमिंस के इतना महंगे बिकने पर ये पूर्व क्रिकेटर हुआ नाराज, कहा- कोहली होते तो 42 करोड़ में जाते

Updated: Wed, Dec 20 2023 19:12 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) थे। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ की भारी भरकम राशि में खरीदा था। इसी के साथ वो आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए। उनके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद ने तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) को 20.5 करोड़में खरीदा था। वो आईपीएल इतिहास के दोसरे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी है। स्टार्क और कमिंस के इतने महंगे बिकने पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा है कि अगर टीमें कोहली पर बोली लगाती हैं तो टॉप भारतीय बल्लेबाज पर आईपीएल ऑक्शन में 42 करोड़ रुपये तक की बोली लग जाती। 

आकाश ने कहा कि, "अगर मिचेल स्टार्क सभी 14 मैच खेलते हैं और अपने कोटे के पूरे चार ओवर फेंकते हैं, तो प्रत्येक गेंद की कीमत 7,60,000रुपये  होगी। लेकिन यहाँ एक सवाल है। वर्ल्ड का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज कौन है? आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज कौन है? इनका नाम है जसप्रीत बुमराह उन्हें 12 करोड़ मिलते हैं और स्टार्क को लगभग 25 करोड़। यह गलत है। मैं किसी के पैसे से शिकायत नहीं करता। मैं चाहता हूं कि हर किसी को बहुत अधिक सैलरी मिले लेकिन यह कैसे उचित है?" 

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि, "यह इंडियन प्रीमियर लीग है। एक को इतना कम और दूसरे को इतनी सैलरी कैसे मिल रही है? लॉयल्टी रॉयल्टी है। अगर कल, बुमराह एमआई से कहते हैं, कृपया मुझे रिलीज दें और मैं ऑक्शन में अपना नाम रखूंगा। या फिर कोहली यही बात आरसीबी से कहेंगे तो उनकी कीमतें बढ़ जाएंगी, है ना? और ऐसा ही होना चाहिए? अगर यह नीलामी बाजार तय करता है कि स्टार्क की कीमत 25 करोड़ है, तो यह भी तय करेगा कि कोहली की कीमत 42 करोड़ होनी चाहिए, या बुमराह की 35 करोड़। यदि ऐसा नहीं हो रहा है, तो यह एक गलती है।"

Also Read: Live Score

इस चीज पर सुरेश रैना ने कहा कि, "जसप्रीत बुमराह 12 करोड़ रुपये में, एमएस धोनी 12 करोड़ रुपये में, मोहम्मद शमी 5 करोड़ रुपये में। वहीं जो खिलाड़ी 8 साल तक लीग का हिस्सा नहीं रहा और उसने सिर्फ 26 मैच खेले उसे लगभग 25 करोड़ दिए गए। यह सही नहीं है।" बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल 2014 और 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले थे। इस दौरान उन्होंने कुल 27 मैच खेले और 7.17 के इकॉनमी रेट की मदद से 34 विकेट अपनी झोली में डाले। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें