सुरेश रैना ने कोहली को किया बर्थडे विश तो वहीं किंग विराट से हो गई ऐसी गलती !

Updated: Thu, Nov 07 2019 15:41 IST
twitter

7 नवंबर। विराट कोहली ने 5 नवंबर को अपना 31वां जन्मदिवस अपनी खूबसूरत वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ भूटान की वादियों में मनाया।

आपको बता दें कि विराट कोहली के बर्थडे पर हर एक क्रिकेट दिग्गज से लेकर क्रिकेट फैन्स ने ट्विटर पर विश किया। 
अब बर्थडे के बाद कोहली उन सभी लोगों को रिप्लाई देखकर बर्थ डे विश करने के लिए धन्यवाद कह रहे हैं। 

बर्थडे धन्यवाद करने के क्रम में विराट कोहली ने जब सुरेश रैना के बर्थडे विश पर कमेंट किया तो कोहली ने सुरेश की जगह भावेश लिख दिया। कोहली की इस गलती को देखकर फैन्स भी ट्विटर पर काफी मजे करते हुए नजर आए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें