Gautam Gambhir की एंट्री से बदल जाएगी इंडियन टीम, रोहित-विराट नहीं ये खिलाड़ी बनेंगे टी20 टीम का हिस्सा
अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जा रहा है जिसके खत्म होने के बाद इंडियन टीम पांच टी20 मैचों के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। इस सीरीज के साथ ही गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम के नए हेड कोच के चेहरे के तौर पर नज़र आ सकते हैं जिनके अंडर में क्रिकेट फैंस को एक नई यंग इंडियन टीम देखने को मिलेगी। इस टीम में विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे।
IPL के सितारों को मिलेगा मौका
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये माना जा रहा है कि जिम्बाब्वे दौरे पर आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले यंग प्लेयर्स को मौका दिया जाएगा। इन खिलाड़ियों में अभिषेक शर्मा, रियान पराग, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, यश दयाल, वैशाख विजय कुमार और मंयक यादव जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, 'श्रेयस अय्यर वर्तमान में एनसीए में नहीं हैं। यहां ज्यादातर वे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है और जिम्बाब्वे चयन के दावेदार हैं। अभिषेक शर्मा, रियान पराग, मयंक यादव, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, विजयकुमार वैशाख और यश दयाल सभी कैंप में हैं। कुछ जिम्बाब्वे दौरे पर टी20 खेलने जाएंगे।'
रोहित, विराट और बुमराह को मिलेगी छुट्टी
Also Read: Live Score
ये भी जान लीजिए कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इंडियन टीम के बड़े खिलाड़ी जैसे कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह अब आगामी समय में होने वाले WTC चैंपियनशिप और चैंपियन ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट पर ध्यान केंद्रित करने वाले हैं। यही वजह है उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए नहीं चुना जाएगा। ये भी जान लीजिए कि हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव को भी आराम दिया जा सकता है।