अंपायर की गलती के कारण मिली हार के बाद कोहली ने सुनाई खरी- खरी, आंख खोलकर करें काम

Updated: Fri, Mar 29 2019 12:40 IST
Twitter

29 मार्च। जसप्रीत बुमराह (चार ओवर में 20 रन पर तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से मुंबई इंडियंस ने अब्राहम डिविलियर्स (नाबाद 70) के अर्धशतक पर पानी फेरते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के सातवें मैच में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को रोमांचक मुकाबले में छह रन से हरा दिया।

तीन बार की चैम्पियन मुंबई की दो मैचों में यह पहली जीत है जबकि बेंगलोर को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।

आपको बता दें कि इस मैच में विवाद ने भी जन्म लिया जब मलिंगा की आखिरी गेंद नो बॉल थी लेकिन अंपायर इस नो बॉल को भांप नहीं पाए। जिसके कारण आरीसीबी की टीम को फ्री हिट और एक एक्स्ट्रा गेंद नहीं मिली।

मैच के बाद विराट कोहलीने अंपायरों की क्लास लगाई और कहा कि यह कोई क्लब क्रिकेट नहीं है ऐसे में अंपायरों को अपनी जिम्मेदारी सही से निभानी चाहिए थी।

कोहली ने अंपायरों को सलाह दी और कहा कि आंख खोलकर करें अपना काम। गौरतलब है कि अंतिम गेंद पर आरसीबी को 7 रन चाहिए थे तब गेंद नो बॉल हुई जिसे अंपायर एस. रवि देख नहीं पाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें