पर्थ टेस्ट मैच में विराट कोहली को आउट करना कमाल का अनुभव रहा: नाथन लियोन

Updated: Tue, Dec 18 2018 15:22 IST
Twitter

18 दिसंबर। भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में आठ विकेट लेने वाले आस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लॉयन ने माना कि दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली का विकेट लेना विशेष रहा। चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए लॉयन को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

लॉयन ने मैच के बाद कहा, "टीम की जीत में योगदान देना बेहद शानदार रहा। पर्थ और पूरे आस्ट्रेलिया में हमें जो समर्थन मिलता है, वो बेहतरीन है। यह कहना सही होगा कि हमें विकेट की जरूरत थी और पुछल्ले बल्लेबजों को जल्दी आउट करना अच्छा रहा।"

लॉयन ने कहा, "वो दो विकट (विराट और अजिंक्य रहाणे) हमारे लिए महत्वपूर्ण रहे। विराट विश्व के नंबर एक खिलाड़ी हैं और उनके विरुद्ध खेलना एवं उनका विकेट लेना विशेष रहा।"

सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। IPL 2019 Auction: इन 9 खिलाड़ियों का बेस प्राइस है 2 करोड़,आखिरी नाम चौंकाने वाला

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें