OMG: विदेशी खिलाड़ियों को लेकर सहवाग ने कही ऐसी बात कि कुर्सी से 2 फीट उछल जाएंगे आप

Updated: Sun, May 14 2017 19:59 IST
किंग्स इलेवन पंजाब ()

मई 14, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 55वें मुकाबले में पुणे की टीम के हाथों पंजाब को 9 विकेट की करारी शिकस्त मिली। मैच के दौरान एक तरफ जहां पंजाब के फैंस को खासा निराशाओं का सामाना करना पड़ा वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की को-ओनर प्रीति जिंटा भी हताश नजर आईं।

गौरतलब है कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम 15.5 ओवर के खेल में सिर्फ 73 रन पर ढ़ेर हो गई। वहीं पुणे की टीम ने शानदार खेल का मुजाएरा पेश करते हुए महज 12 ओवर के खेल में एक विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाकर जीत का स्वाद चखा। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप  

मैच समाप्ति के बाद प्रेस कॉनफ्रेंस के दौरान पूर्व क्रिकेटर और किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर वीरेंद्र सहवाग काफी निराश दिखे। उन्होंने हार का ठीकरा अपनी टीम के विदेशी खिलाड़ियों पर फोड़ दिया। सहवाग ने इयोन मोर्गन की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने खराब विकेट का एक्सक्यूज दिया जबकि आप इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं तो आपको ये चीजें सहनी पड़ेगी। इन चीजों से नाखुश हूं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें