VIDEO : 'भाई देख, अगर तू शेर है तो वो बब्बर शेर है', सचिन-वीरू और युवी का ये वीडियो नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा

Updated: Tue, Mar 09 2021 10:38 IST
Image Source: Instagram

भारतीय क्रिकेट के कई पूर्व महान खिलाड़ी वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज में खेल रहे हैं। उन खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह जैसे दिग्गजों का नाम भी शामिल है। इंडिया लेजेंड्स की टीम ने अपना पहला मुकाबला आसानी से जीतकर अपने अभियान की विजयी शुरुआत की है।

पहले मैच के हीरो रहे वीरेंद्र सहवाग बल्ले से रंग में नजर आ रहे हैं लेकिन इसी बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर भी नजर आ रहे हैं। फैंस इस मज़ेदार वीडियो को काफी पसंद भी कर रहे हैं।

इस वीडियो में सहवाग कैमरे के सामने नहीं आते हैं लेकिन वो सचिन और युवराज से प्रतिक्रिया लेते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं, इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि सचिन तेंदुलकर अपनी कलाई पर सूईयां लगाए हुए बैठे हैं और मैच फिट होने की तैयारी कर रहे हैं। सहवाग इस वीडियो में सचिन और युवी दोनों से बात कर रहे हैं।

लगभग एक मिनट के इस वीडियो में सहवाग कहते हैं, 'ये देखिए हमारे भगवान जी को, क्रिकेट खेलने से अभी भी बाज़ नहीं आ रहे हैं। ये सूईयां लगवाके मैच में खेलेंगे।'

वहीं, जब वो युवी से इस मामले पर प्रतिक्रिया मांगते हैं तो युवी कहते हैं, 'भाई देख, अगर तू शेर है तो वो बब्बर शेर है। बब्बर शेर ऐसे नहीं हार मानेगा।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें