वीरेंद्र सहवाग ने कर दी भविष्यवाणी, बोले - ये 4 टीमें खेलेंगी वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल

Updated: Wed, Jun 28 2023 11:41 IST
वीरेंद्र सहवाग ने कर दी भविष्यवाणी, बोले - ये 4 टीमें खेलेंगी वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल (Image Source: Google)

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा हो गई है। यह बड़ा टूर्नामेंट भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम के बीच होगा, वहीं 19 नवंबर को दो फाइनलिस्ट टीमें एक-दूसरे के सामने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विजेता के खिताब के लिए भिड़ती नज़र आएगी।

इस बड़े टूर्नामेंट के शुरू होने में फिलहाल 3 महीने से भी ज्यादा का समय बचा है, लेकिन इससे पहले ही भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। दरअसल, सहवाग ने उन चार टीमों के नाम बताए हैं जो इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल का टिकट प्राप्त कर सकती है।

सहवाग का मानना है कि 50 ओवर वर्ल्ड कप 2023 में इस साल भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए फेवरेट रहने वाली है। बता दें कि मेजबान टीम भारत ने साल 2011 में अपने घर पर ही वनडे वर्ल्ड कप का खिताब उठाया था। इतना ही नहीं, 1983 में भारत ने महान कप्तान कपिल देव की अगुवाई में भी विजेता का खिताब भी जीता था।

बात करें अगर पाकिस्तान की तो उन्होंने 1992 में कप्तान इमरान खान की अगुवाई में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इंग्लैंड, डिफेंडिंग चैंपियन है जिन्होंने अपने घर पर खेला गया पिछला वनडे वर्ल्ड कप 2019 का जीता था। ऑस्ट्रेलिया अब तक पांच बार यह ट्रॉफी जीत चुकी है।

Also Read: Live Scorecard

एक बार फिर बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने में फिलहाल काफी समय बचा है, लेकिन इसके बावजूद सभी टीमों ने बड़े टूर्नामेंट के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है। भारतीय टीम पिछले 10 सालों से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है, लेकिन मजे की बात ये है कि जब आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप भारत में हुआ था तो भारत ने ही ये वर्ल्ड कप जीता था ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह कारनामा रोहित शर्मा की टीम कर पाती है या नहीं। भारतीय फैंस एक बार फिर भारतीय टीम को वर्ल्ड कप का टाइटल उठाते देखना चाहेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें