'ऋषभ पंत मुझे मेरी याद दिलाता है', 23 साल के खिलाड़ी के मुरीद हुए वीरेन्द्र सहवाग

Updated: Wed, Mar 31 2021 12:49 IST
Cricket Image for Virender Sehwag Praise Rishabh Pant Says He Reminds Him Of His Early Days (Image Source: Google)

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था। पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ दो वनडे मुकाबलों में 77.50 के औसत से 155 रन बनाए वहीं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151.96 का रहा।

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ऋषभ पंत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के मुरीद हो गए हैं। क्रिकबज के एक चैट शो के दौरान सहवाग ने पंत की तारीफ करते हुए कहा, ' इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में सबसे बड़ी सकारात्मक बात जो टीम इंडिया के लिए निकली वह ऋषभ पंत हैं। क्योंकि जब वह वनडे में बीच के ओवरों में बल्लेबाजी करने आते हैं और दूसरा पावरप्ले चल रहा होता है, तो वह इसका पूरा उपयोग करते हैं।'

सहवाग ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि उनके लिए इस टीम में बने रहना महत्वपूर्ण है, उनकी काफी सकारात्मक मानसिकता है। वह मुझे मेरे शुरुआती दिनों की याद दिलाता है। वह इतना नहीं सोचता कि दूसरे क्या कह रहे हैं, वह सिर्फ बल्लेबाजी करना चाहते हैं। वह भारत के लिए अगले सुपरस्टार हो सकते हैं। लेकिन केवल तब वह जब 50 ओवर तक बल्लेबाजी करना सीख लें।'

सहवाग ने कहा, 'पंत को अंत तक बल्लेबाजी करनी सीखनी होगी और 70s-80 को 100 में बदलना होगा। कभी-कभी, आपको धीमे विकेट मिलेंगे, और आप अपने शॉट्स नहीं मार पाएंगे। वह उन स्थितियों से कैसे बाहर निकलता है, यह देखना काफी दिलचस्प होगा। एकदिवसीय मैचों और T20 में, यदि वह अंत तक बल्लेबाजी करना सीखता है और अपनी क्षमताओं का अधिकतम लाभ उठाता है, तो वह वाइट बॉल क्रिकेट में अगला सुपरस्टार हो सकता है।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें