'तेवतिया एक क्रांति है, सामने वाली टीम में अशांति है', राहुल का धमाका देखकर सहवाग भी हुए मुरीद

Updated: Tue, Mar 29 2022 14:58 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2022 के चौथे मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपरजाएंट्स को पांच विकेेट से हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया। इस मैच में जीत के लिए हार्दिक पांड्या की टीम को 159 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने दो गेंद शेष रहते पांच विकेट से जीत लिया। इस मैच में गुजरात की जीत के हीरो रहे ऑलराउंडर राहुल तेवतिया, जिन्होंने बल्ले से एक बार फिर से धमाल मचाया और अपनी टीम को जीत दिला दी।

हरियाणा से आने वाले तेवतिया ने 24 गेंदों पर 40 रनों की नाबाद पारी खेली और अंत तक नाबाद रहते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। इस दौरान तेवतिया के बल्ले से पांच चौके और दो छक्के भी देखने को मिले। तेवतिया की इस आतिशी पारी के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। वहीं, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी एक खास अंदाज में तेवतिया की तारीफ की है।

सहवाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, "तेवतिया एक क्रांति है, सामने वाली टीम में अशांति है। लॉर्ड तेवतिया की जय हो! गुजरात की शानदार जीत। दोनों टीमों के लिए भारतीय आयुष बदोनी और अभिनव मनोहर ने डेब्यू मैच में अच्छा प्रदर्शन किया, देखकर अच्छा लगा।"

 

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

आपको बता दें कि सहवाग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर क्रिकेट से जुड़ी खबरों को लेकर अपनी राय देते रहते हैं। वहीं, अगर राहुल तेवतिया की बात करें तो, उन्होंने एक नहीं बल्कि दो साझेदारियां करके अपनी टीम को जीत दिलाई। तेवतिया ने पहले तो डेविड मिलर के साथ पांचवें विकेट के लिए 60 रनों की मजबूत साझेदारी की और उसके बाद अभिनव और तेवतिया की जोड़ी ने 15 गेंदों में 23 रन बनाकर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें