10 विकेट से मिली हार के बाद बोले सहवाग- 'आउट तो होना ही है, कम से कम दूसरे को डराकर जाओ'

Updated: Fri, Nov 11 2022 13:17 IST
Virender Sehwag (Image Source: youtube)

T20 WorldCup: इंग्लैंड ने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में 10 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया को मिली इस शर्मनाक हार के बाद फैंस के दिलों में मातम का माहौल बना हुआ है। फैंस दुखी हैं और दुखी हैं पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग। भारत को मिली इस हार के बाद सहवाग (Virender Sehwag) ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की अप्रोच पर सवाल उठाए हैं।

एक जाने माने यूट्यूब चैनल पर गौरव कपूर के साथ बातचीत के दौरान सहवाग ने कहा, 'तबियत से धोया है इन्होंने सबको। बैटिंग फेवर विकेट थी लेकिन, हमने इतने रन ही नहीं दिए अपने गेंदबाजों को। तो शायद अगर हम रन दे देते गेंदबाजों को तो फिर कुछ हो जाता। वरना इंग्लैंड के लिए 4 ओवर और पड़े थे अगर 200 का टारगेट देते फिर भी उन्हें लास्ट के 4 ओवर में 24 ही रन चाहिए होते।'

सहवाग ने आगे कहा, 'बड़ा निराशाजनक वर्ल्ड कप रहा भारत का क्योंकि पिछला वर्ल्ड कप जो हारे थे पाक से वो भी 10 विकेट से हारे थे। पिछले वर्ल्ड कप और इस वर्ल्ड कप को अगर उठाकर देखें तो पाएंगे ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है 1-2 ही बदलाव हुए हैं वही पुराने चेहरे हैं।

यह भी पढ़ें: 'इंग्लैंड ने मार-मारकर इंडियंस का भरता बना दिया', शोएब अख्तर ने छिड़का जख्मों पर नमक

सहवाग ने कहा, 'अप्रोच भी टीम इंडिया की वैसी ही रही है जैसे पहले थी। पहले भी 1-2 खिलाड़ी के आउट हो जाने के बाद विराट कोहली ही रन बनाते थे। पहले भी इतने ही रन बनते थे 140 या 150 आज हार्दिक ने अच्छा खेल दिया तो 170 बन गए। चेहरे मुरझाए हुए थे जब वो बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसा कोई नहीं था जो फीयरलैस क्रिकेट खेले कि यार आउट तो होना ही है कम से कम खेलो ऐसे कि दूसरे को डराकर जाओ। टीम इंडिया में ऐसा कोई भी नहीं था।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें