IPL 2020: रेप्युटेशन की वजह से रिद्धिमान साहा को नहीं माना जाता है क्रिस गेल जितना घातक: वीरेन्द्र सहवाग
IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग के 47वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 88 रनों से करारी शिकस्त दी है। इस मैच में हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने विस्फोटक पारी खेलते हुए 45 गेंदों में 87 रन बनाए। साहा ने 193.33 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 12 चौके और 2 छक्के लगाए। इस पारी के लिए साहा को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
रिद्धिमान साहा की इस दमदार पारी से पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग काफी इम्प्रेस नजर आए। सहवाग ने साहा की जमकर तारीफ की है। सहवाग ने कहा, 'दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जो साहा ने रन बनाए हैं उससे तेजी से शायद ही आईपीएल के इस सीजन में किसी ने रन बनाए होंगे लेकिन फिर भी उन्हें आप खतरनाक खिलाड़ी नहीं मानेंगे।'
सहवाग ने आगे कहा, 'यही रन अगर शिखर धवन ने बनाए होते तो हम उनकी जमकर तारीफ करते। यही रन अगर क्रिस गेल ने मारे होते तो हम कहते कि बॉस ने आज कितना अच्छा खेला और सामने वाली टीम के चिथड़े उड़ा दिए। लेकिन रिद्धिमान साहा चुपचाप उतनी ही गेंदों पर बनाकर गए हैं 50 रन लेकिन फिर भी कोई यह नहीं कहेगा कि कितनी विस्फोटक बल्लेबाजी की है साहा ने आज क्योंकि उनकी रेप्युटेशन वैसी नहीं है।'
बता दें कि आईपीएल सीजन 13 में दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद हैदराबाद टीम की प्लेऑफ में खेलने की संभावना बनी हुई है। हैदराबाद को अपने बाकी बचे दोनों मुकाबलों को जीतना अनिवार्य है। हैदराबाद की टीम का अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के साथ है।