1 अक्टूबर। दुनिया के दिग्गज विस्फोटक बल्लेबाजों में सहवाग और अफरीदी का नाम लिया जाता है। जब ये दोनों बल्लेबाज अपने फॉर्म में रहते थे तो विरोधी गेंदबाजों की हवा टाइट हो जाती थी। इन दोनों बल्लेबाजों को काबू कर पाना विरोधी गेंदबाजों के लिए टेढ़ी खीर साबित होती थी।
ऐसे में अब एक लाइव चैट के दौरान दोनों विस्फोटक बल्लेबाजों ने अपने डर का खुलासा किया है। एक तरफ जहां विस्फोटक सहवाग ने अपने डर के बारे में बात की और कहा कि उनके करियर में सिर्फ एक ही ऐसा गेंदबाज था जिसकी गेंदबाजी पर उन्हें डर लगता था।
सहवाग ने कहा कि शोएब अख्तर की गेंदबाजी के सामने वो थोड़ा सहम से जाते थे। इसके साथ - साथ अफरीदी ने कहा कि अपने करियर में उन्हें किसी गेंदबाज से डर तो नहीं लगा लेकिन बतौर गेंदबाज सहवाग को गेंदबाजी करने से डर जरूर लगता था।
अफरीदी ने कहा कि सहवाग का अंदाज विस्फोटक बल्लेबाजी करने का होता था उनके सामने गेंदबाजी करने से थोड़ा डर लगता था।