'क्रिप्टो से भी तेज़ गिर रही है अपनी परफॉर्मेंस यार', शर्मनाक हार पर सहवाग ने उठाए सवाल
IND vs BAN 2nd ODI: बांग्लादेश ने ढाका में खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को 5 रन से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। बांग्लादेश जैसी टीम से सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया पर एक के बाद एक सवाल दागे जा रहे हैं। इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी इशारों ही इशारों में सवाल उठाया है।
अगले साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप होना है लेकिन वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए कुछ भी सही होता हुआ नहीं दिख रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज हारने से पहले भारत हाल ही में न्यूजीलैंड के दौरे पर भी वनडे सीरीज में 0-1 की हार का सामना किया था। हार के साथ-साथ चोटिल खिलाड़ियों की समस्या है कि थमने का नाम नहीं ले रही है।
इसी बीच बांग्लादेश जैसी टीम से सीरीज हारने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया पर तंज कसा है। वीरू ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'क्रिप्टो से भी तेज़ गिर रही है अपनी परफॉर्मेंस यार, अब सोचने और जागने की जरूरत है।'
वीरू के इस ट्वीट पर फैंस भी कमेंट करके अपना समर्थन दे रहे हैं। कहीं न कहीं सहवाग ने राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन पर खुलकर अपना पक्ष रख दिया है। सिर्फ वीरू ही नहीं बल्कि कई पूर्व दिग्गज और क्रिकेट एक्सपर्ट्स टीम इंडिया के इस खराब प्रदर्शन से निराश हैं और आगे आने वाले समय मेंं हमें टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल होता भी दिख सकता है।
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
फिलहाल बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया के लिए बुरी खबरें ही सामने आ रही हैं। दूसरा वनडे खत्म होते-होते टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी चोटिल होकर आखिरी वनडे से बाहर हो गए हैं। इतना ही नहीं रोहित का टेस्ट सीरीज से भी बाहर होना लगभग-लगभग तय है। ऐसे में आगे की राह भी भारत के लिए मुश्किल ही दिख रही है।