'ज्यादा ज्ञान मत पेलो सहवाग', एक बार फिर से वीरू चढ़े फैंस के हत्थे

Updated: Wed, Jul 06 2022 14:24 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में मिली हार का दर्द फैंस भुला नहीं पा रहे हैं। इंग्लैंड ने रिकॉर्ड 378 रनों का पीछा करते हुए इतिहास रच दिया और सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कर दिया। भारत और इंग्लैंड के बीच इस रोमांचक टेस्ट मैच के दौरान वीरेंद्र सहवाग काफी सुर्खियों में रहे। कभी उन्होंने विराट तो कभी एंडरसन को लेकर ऐसा ट्वीट किया जो फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।

हालांकि, भारत की हार के बाद वो एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं क्योंकि फैंस उन्हें उनके ट्वीट के लिए काफी ट्रोल कर रहे हैं। टीम इंडिया की हार के बाद कई क्रिकेट पंडित हार का पोस्मार्टम कर रहे हैं और ये बता रहे हैं कि आखिरकार भारत ने गलती कहां की। इसी बीच सहवागद ने अपने ट्वीट में ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा को छोड़कर बाकी खिलाड़ियों पर सवाल उठाए जो फैंस को पसंद नहीं आया।

सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बेस्ट रन चेज के लिए इंग्लैंड को बधाई। भारत के पास हल करने के लिए काफी कुछ मुद्दे हैं, टॉप 6 में केवल पुजारा-पंत ने रन बनाए और जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन बाकी बल्लेबाज को भी फॉर्म में रहने की जरूरत है। चौथी पारी में गेंदबाजी बिल्कुल बेकार थी।'

वीरू का ये ट्वीट वायरल होते ही फैंस उन पर भड़क गए और उन्हें ट्रोल करने लगे। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से उनकी क्लास लगा रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें