'दिनेश कार्तिक उर्फ DK को केवल फिनिशर के रूप में चुनना मुझे सही नहीं लगता'
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान टीम इंडिया में वापसी करने के बाद से 37 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) जबरदस्त टच में नजर आए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी वापसी के बाद से मेन इन ब्लू के लिए कई बेहतरीन पारियां खेलीं और बल्ले से तमाम मैच फिनिश किए।
इस बीच पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और मौजूदा कमेंटेटर विवेक राजदान ने DK को लेकर बड़ी बात की है। विवेक राजदान ने इस तथ्य पर जोर दिया है कि दिनेश कार्तिक के लिए एक जगह को ब्लॉक करना सही नहीं है। विवेक राजदान ने ये भी कहा कि फिनिशिंग का काम सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, दीपक हुड्डा और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी भी कर सकते हैं।
फैनकोड पर बोलते हुए विवेक राजदान ने कहा, 'दिनेश कार्तिक को केवल फिनिशर के रूप में चुनना मुझे बिल्कुल सही नहीं लगता। आप दिनेश कार्तिक के लिए एक जगह ब्लॉक कर रहे हैं। आप ही बताइए सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, दीपक हुड्डा और हार्दिक पांड्या में से कौन फिनिशर का काम नहीं कर सकता?'
विवेक राजदान ने आगे कहा, 'फिनिशर की भूमिका ऐसी है कि लगातार वहां बने रहना मुश्किल है। हर बार जब आप बैटिंग करने आते हैं, तो आपको ऐसा प्रभाव डालने में सक्षम होना चाहिए जिससे टीम को मदद मिले। यह दोनों तरह से काम करता है, गेंदबाज चतुर होते हैं और वे आपको जितना संभव हो हवा में हिट करने के लिए मजबूर कराने की कोशिश करते हैं। यह इसे और अधिक कठिन बना देता है।'
यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो अपने देश के प्रधानमंत्री से भी ज्यादा हैं मशहूर, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी
बता दें कि दिनेश कार्तिक ने आईपीएल के पिछले सीजन के दौरान बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था जिससे उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली। नेशनल टीम में वापसी के बाद से, दाएं हाथ के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के लिए कई छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं।