विवियन रिचडर्स टी-20 क्रिकेट में लीजेंड साबित होते : ईयान स्मिथ  

Updated: Tue, Jun 02 2020 22:27 IST
IANS

ऑकलैंड, 2 जून | न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी इयान स्मिथ ने कहा है कि वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज विवियन रिचचडर्स टी-20 क्रिकेट में लीजेंड साबित होते। स्मिथ ने आईसीसी की वीडियो सीरीज 'इन्साइड आउट' में कहा, "टी-20 क्रिकेट में वो लीजेंड साबित होते। टी-20 फ्रेंचाइजियां उन्हें पैट कमिंस, बेन स्टोक्स से ज्यादा पैसा देतीं।"

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि रिचडर्स किसी भी दशक में किसी भी क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ सकते थे। आप उनका स्ट्राइक रेट देख लीजिए जो उस समय बेहतरीन थी। वह टी-20 का स्ट्राइक रेट था वो भी उस प्रारूप को ध्यान में न रखते हुए।"

स्मिथ ने रिचडर्स को अपने समय का सबसे खतरनाक बल्लेबाज बताते हुए कहा, "वह दर्शकों को काफी पसंद आते और टीवी आसमान पर चला जाता। मैं यह कहते हुए अपनी बात खत्म करूंगा कि जब आप अपनी सर्वकालिका विश्व एकादश बनाओगे तो वो हमेशा दिमाग में रहेंगे।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें