सचिन, युवराज और राहुल द्रविड़ नहीं बल्कि यह दिग्गज था सबसे बड़ा मैच विनर, लक्ष्मण ने बताई अपनी पसंद !

Updated: Mon, Nov 18 2019 23:59 IST
सचिन, युवराज और राहुल द्रविड़ नहीं बल्कि यह दिग्गज था सबसे बड़ा मैच विनर, लक्ष्मण ने बताई अपनी पसंद (twitter)

18 नवंबर। वीवीएस लक्ष्मण भारत के बेहतरीन महान बल्लेबाज रहे हैं। अपनी बल्लेबाजी से कई दफा लक्ष्मण ने टेस्ट में भारतीय टीम को जीत के द्वारा पर पहुंचा है। खासकर साल 2001 में कोलकाता टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई उनकी 281 रनों की पारी ने उनके महान बल्लेबाजों की लिस्ट में जगह दी है।

वैसे लक्ष्मण ने अपने करियर में कई महान खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया है। चाहे वो महान सचिन तेंदुलकर रहे हों या फिर राहुल द्रविड़ सभी दिग्गज भारत के लिए मैच विनर साबित हुए हैं। एक खास प्रोग्राम में लक्ष्मण ने भारत के सबसे बड़े मैच विनर को लेकर बात की और कहा कि अनिल कुंबले भारत के सबसे बड़े मैच विनर हैं। 

लक्ष्मण ने उन दिनों को याद करते हुए कहा कि जब मैं पहली दफा उनके खिलाफ 1995 में चैलेंजर्स ट्रॉफी के दौरान खेला तो जिस तरह से उनकी लेग स्पिन  गेंद तेजी से मेरे पैड पर लग रही थी वो अद्भूत का था। मेरे बल्ले के आने के पहले ही गेंद मेरे पैड पर लग रही थी जिसे देखकर मैं बिल्कुल हैरान रह गया था।

कुंबले अपनी गेंदबाजी के दौरान काफी तेजी से गेंद फेंकते थे जिसे बल्लेबाज समझ नहीं पाता था और एल्बी डब्लू होने का खतरा बराबर बना रहता था। गौरतलब है कि कुंबले और लक्ष्मण  ने एक साथ मिलकर कुल 84 टेस्ट मैच खेले हैं। लक्ष्मण  कुंबली की कप्तानी में भी साल 2006 सेलकर 2008 तक खेले हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें