वीवीएस लक्ष्मण ने बंगाल के क्रिकेटरों के साथ ऑनलाइन बातचीत की

Updated: Tue, Apr 28 2020 21:28 IST
IANS

कोलकाता, 28 अप्रैल| भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और बंगाल क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी सलाहकार वीवीएस लक्ष्मण ने बंगाल के बल्लेबाजों की मदद करने के लिए उनके साथ ऑनलाइन बातचीत की। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने प्रत्येक खिलाड़ियों के वीडियो लक्ष्मण को भेजे थे।

सीएबी के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने कहा, " हमारे क्रिकेटर प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में अभी भी घरों में प्रशिक्षण कर रहे हैं। हमें यह चीज उनके दिमाग में रखने की जरूरत है और इसके लिए सही तरीका यह है कि उन्हें मेंटर और कोचों के साथ बिजी रखा जाए। ये मेंटर और कोच खिलाड़ियों के पिछले सीजन के प्रदर्शन का विश्लेषण करेंगे और आगामी चुनौतियों का सामना करेंगे।"

लक्ष्मण के साथ-साथ बंगाल के कोच अरुण लाल, बंगाल के क्रिकेट संचालन मैनजर जॉयदीप मुखर्जी और बंगाल यू-23 के कोच सौराषीश लाहिड़ी ने बंगाल के खिलाड़ियों अभिषेक रमन और काजी जुनैद सैफी के साथ 45 मिनट का वन ऑन वन सेशन आयोजित किया।

सेशन में तकनीक से ज्यादा मानसिक मुद्दों, खेल की मानसिकता पर बात की गई।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें