WAF vs MINY, Dream 11 Team: निकोलस पूरन को बनाएं कप्तान, 5 ऑलराउंडर टीम में करें शामिल

Updated: Thu, Jul 27 2023 17:42 IST
Image Source: Google

Washington Freedom vs MI New York, Dream 11 Team

मेजर लीग क्रिकेट 2023 का 16वां मुकाबला वाशिंगटन फ्रीडम और एमआई न्यूयॉर्क के बीच 28 जुलाई (शुक्रवार) को ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में खेला जाएगा। पिछली बार जब टूर्नामेंट में इन दोनों ही टीमों का आमना-सामना हुआ था तब एमआई न्यूयॉर्क ने वाशिंगटन फ्रीडम को बेहद आसानी से 8 विकेट से हराया था ऐसे में अब वाशिंगटन फ्रीडम की टीम यह मैच जीतकर एमआई से अपना हिसाब बराबर करना चाहेगी।

टूर्नामेंट में अब तक वाशिंगटन फ्रीडम ने पांच मुकाबले खेलकर 3 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं एमआई न्यूयॉर्क की टीम पांच मैचों में से सिर्फ दो मुकाबले ही जीतने में कामियाब रही है।

इस मुकाबले में आप एमआई न्यूयॉर्क के कप्तान निकोलस पूरन पर दांव खेल सकते हैं। पूरन एक आक्रमक बल्लेबाज हैं और मेजर लीग क्रिकेट में लगातार तूफानी पारी खेल रहे हैं। यह बाएं हाथ का बल्लेबाज अब तक एमआई के लिए 5 इनिंग में 56.75 की औसत से कुल 227 रन ठोक चुका है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 154.42 की रही है, ऐसे में वह कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप कीरोन पोलार्ड या ट्रेंट बोल्ड को चुन सकते हैं।

WAF vs MINY: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - 28 जुलाई, 2023
समय - 02:00 AM IST
वेन्यू - ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास

WAF vs MINY: Pitch Report

वाशिंगटन फ्रीडम और एमआई न्यूयॉर्क के बीच यह मुकाबला ग्रैंड पेयरी स्टेडियम, डलास में खेला जाएगा। यहां टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाज़ी करने का फैसला कर सकती है।

इस मैदान पर पिछला मुकाबला सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था जिसमें फ्रांसिस्को की टीम ने 20 ओवर में 212 रन बनाए थे। इसके जवाब में नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवर में सिर्फ 191 रन ही बना सकी थी और यह मैच 21 रनों से गंवा बैठी थी।

WAF vs MINY: Where to Watch?

मेजर लीग क्रिकेट के मुकाबले भारत में स्पोर्ट्स 18 पर प्रसारित किये जाएंगे। क्रिकेट फैंस मैच को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

WAF vs MINY, Dream 11 Team

विकेटकीपर - निकोलस पूरन (कप्तान)
बल्लेबाज - मैट शॉर्ट, ग्लेन फिलिप्स, टिम डेविड
ऑलराउंडर - मोइसेस हेंरीक्वेंस, कीरोन पोलार्ड (उपकप्तान), डेविड वीजे, अकील हुसैन, राशिद खान
गेंदबाज - ट्रेंट बोल्ट, मार्को जानसेन

बैकअप - सौरभ नेत्रावलकर, एनरिक नॉर्खिया

Washington Freedom Probable Playing XI

मैट शॉर्ट, एंड्रीस गूस (विकेटकीपर), मुख्तार अहमद, ग्लेन फिलिप्स, मोइसेस हेंरीक्वेंस (कप्तान), ओबस पिएनार, अकील हुसैन, मार्को जानसेन, डेन पीड्ट, सौरभ नेत्रावलकर, एनरिक नॉर्खिया

MI New York Probable Playing XI

शायन जहाँगीर, मोनंक पटेल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), हम्माद आज़म, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), टिम डेविड, डेविड वीजे, राशिद खान, नोस्तुश केंजिगे, ट्रेंट बोल्ट, एहसान आदिल

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें