वाटसन पर मैच फीस का 15 फीसदी व वहाब पर 50 फीसदी जुर्माना
नई दिल्ली, 21 मार्च, (Cricketnmore) पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शेन वाटसन और पर आईसीसी ने आचार संहिता के उल्लंघन पर जुर्माना लगाया है। दोनों खिलाड़ियों को लेवल-1 का दोषी पाया गया है। मैच रेफरी रंजन मुद्गले ने शनिवार की सुबह वाटसन पर मैच फीस का 15 फीसदी और वहाब पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया।
जरूर पढ़े⇒ संसद ने गाया, “जीत के आने वाला धोनी है”
बता दें कि शुक्रवार को एडिलेड ओवल में तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर स्लेजिंग हुई थी। वहाब ने आक्रामक अंदाज के साथ वाटसन के खिलाफ बाउंसरों की झड़ी लगाते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को झुकने पर विवश कर दिया था।
वाटसन को आचार संहिता की धारा 2.1.8 (a) के तहत खेल भावना के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। दूसरी ओर वहाब को अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान दुर्व्यवहार के चलते आचार संहिता की धारा 2.1.4 का दोषी पाया गया। दोनों खिलाड़ियों पर मैदानी अंपायरों कुमार धर्मसेना और मराइस इरास्मस, तीसरे अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और चौथे अंपायर बिली बोडेन ने आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया।
गौरतलब है कि तीसरे क्वार्टरफाइनल के दौरान 33वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान वाटसन अंपायरों की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए वहाब रियाज से भिड़ गए थे। इस ओवर के आखिर में वहाब रियाज ने बल्लेबाज के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाया था। दोनों खिलाड़ियों ने अपनी गलतियों और रेफरी के फैसले को स्वीकार कर लिया है।
एजेंसी