WATCH: वहाब रियाज ने सलमान बट को 1 दिन में निकाला, सामने आकर दिया सवालों का जवाब

Updated: Mon, Dec 04 2023 17:48 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान क्रिकेट में आए दिन कोई ना कोई बवाल मचा रहता है और अब एक बार फिर से कुछ ऐसा ही हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सलमान बट को कामरान अकमल और राव इफ्तिखार अंजुम के साथ सेलेक्शन पैनल के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया था लेकिन कई पूर्व क्रिकेटर्स और मीडिया चैनल्स द्वारा सलमान बट की नियुक्ति पर सवाल उठाए जाने के बमुश्किल एक दिन बाद पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता, वहाब रियाज़ ने सलमान बट को उनके पद से बर्खास्त कर दिया है।

पाकिस्तानी मीडिया चैनल्स की मानें तो देश के कार्यवाहक प्रधान मंत्री अनवर-उल-हक काकर के हस्तक्षेप के बाद वहाब रियाज को ये फैसला लेना पड़ा। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बट को शुक्रवार को रियाज़ के सलाहकार के रूप में नामित किया गया था, लेकिन इस फैसले पर रमीज़ राजा जैसे पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों और पाकिस्तानी मीडिया ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी क्योंकि 2011 में, बट ने लॉर्ड्स में एक टेस्ट मैच में स्पॉट फिक्सिंग की बात स्वीकार की थी। उन्हें खेल से पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था और यहां तक कि उन्हें इंग्लैंड में जेल में भी समय बिताना पड़ा था।

 

शनिवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रियाज़ ने सलमान बट से जुड़े सभी सवालों के जवाब दिए और कहा कि वो अपना फैसला पलट रहे हैं क्योंकि कई लोगों ने बहुत सारे मुद्दे पैदा कर दिए हैं। उन्होंने कहा, "मैंने पहले ही सलमान बट से बात कर ली है और उन्हें बता दिया है कि वो मेरी टीम का हिस्सा नहीं बन सकते क्योंकि मैं नहीं चाहता कि लोग हमें किसी भी तरह से जोड़ें।"

Also Read: Live Score

बट ने पाकिस्तान के लिए 33 टेस्ट, 78 वनडे और 24 टी-20 मैच खेले। वो 2009 में टी-20 विश्व कप विजेता टीम में भी थे। लेकिन स्पॉट फिक्सिंग की घटना के बाद उनका अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म हो गया। फिलहाल बट को सेलेक्शन पैनल में दिए गए रोल से निकाल दिया गया है जिसके बाद से पाकिस्तान में कई पूर्व क्रिकेटर्स खुश हैं। वहीं, बट का इस पूरे घटनाक्रम पर रिएक्शन आना अभी भी बाकी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें