'मुझे भी वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीद है और अब मोहम्मद आमिर भी वापस आ सकता है'

Updated: Thu, Dec 29 2022 12:18 IST
Image Source: Google

भारत में आयोजित होने वाले आगामी वनडे विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी पर अभी तक संशय बरकरार है। अभी तक फैंस के मन में ये सवाल घूम रहा है कि क्या बाबर आज़म एंड कंपनी भारत में होने वाले 50 ओवर के टूर्नामेंट में शामिल होगी या नहीं। अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप के लिए भारत का दौरा करता है तो सभी की निगाहें शाहीन शाह अफरीदी की अगुआई वाले उनके गेंदबाजी आक्रमण पर होंगी। शाहीन और हारिस रऊफ के अलावा अभी भी तीन स्लॉट के लिए बाकी गेंदबाज़ों में तगड़ी लड़ाई देखने को मिल रही है। हालांकि, इसी बीच पाकिस्तान के सीनियर तेज़ गेंदबाज़ वहाब रियाज ने भी एक बड़ा बयान दे दिया है।

समां न्यूज से बात करते हुए अनुभवी गेंदबाज वहाब रियाज ने कहा कि उन्हें भी वनडे विश्व कप में खेलने की उम्मीद है। बाकी बचे स्लॉट के लिए अपनी प्रतिस्पर्धा की ओर इशारा करते हुए, उन्होंने ये भी कहा कि मोहम्मद आमिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने कहा, "हम मोहम्मद आमिर को एक बार फिर पाकिस्तान के लिए खेलते हुए दिख सकते हैं।"

दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बड़े बदलाव हुए हैं जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि मोहम्मद आमिर पाकिस्तान के लिए दोबारा से खेलते हुए दिख सकते हैं। रमीज राजा के कार्यकाल में आमिर ने रिटायरमेंट ले ली थी और सरेआम अपनी नाराजगी जताई थी और कहा था कि वो इस मैनेजमेंट के अंडर नहीं खेल सकते हैं। ऐसे में अब मैनेजमेंट बदल गया है तो हो सकता है कि आमिर भी अपना फैसला बदल दें।

इस बारे में आगे बात करते हुए वहाब ने कहा, "हमारे पास शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ हैं लेकिन अन्य तीन स्थान अभी भी उपलब्ध हैं। हसन अली, शाहनवाज दहानी, नसीम शाह, मोहम्मद वसीम जैसे गेंदबाज इसके लिए लड़ रहे हैं। अब इस लड़ाई में आमिर भी वापस आ सकते हैं।"

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

आपको बता दें कि 30 वर्षीय आमिर ने दिसंबर 2020 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से खराब व्यवहार का हवाला देते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। ये जुलाई 2019 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के उनके फैसले के बाद आया था। वो पाकिस्तान की 2019 वनडे विश्व कप टीम का हिस्सा थे और आठ मैचों में 17 विकेट लेकर उनके सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें