India vs Sri Lanka T20I: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले श्रीलंका को लगा तगड़ा झटका,ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा हुए बाहर

Updated: Wed, Feb 23 2022 12:59 IST
India vs Sri Lanka T20I: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले श्रीलंका को लगा तगड़ा झटका,ऑलराउंडर वानिंदु हसर (Image Source: Twitter)

India vs Sri Lanka T20I: श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) भारत के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज से बाहर हो गए हैं, क्योंकि वह अभी तक कोविड-19 से नहीं उभर पाए हैं। हसरंगा ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान एक हफ्ते पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन ताजा टेस्ट में भी उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हसरंगा फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में ही क्वारंटीन हैं।

हसरंगा के अलावा श्रीलंकाई खिलाड़ी कुसल मेंडिस और बिनुरा फर्नांडो भी ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान कोविड-19 पॉजिटिव हो गए थे। हसरंगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी तीन टी-20 मैच नहीं खेल पाए थे। हसरंगा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में 38 रन देर 3 विकेट और दूसरे टी-20 में 33 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। 

बता दें कि हसरंगा आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे श्रीलंकाई खिलाड़ी हैं। उन्हें हाल ही में हुए आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हसरंगा को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। 

24 वर्षीय हसरंगा ने भारत के खिलाफ जुलाई में खेली गई लिमिटेड ओवर सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने टी-20 सीरीज में सात विकेट अपने खाते में डाले थे। वह फिलहाल टी-20 रैंकिंग में टॉप-5 गेंदबाज औऱ ऑलराउंडरों में शुमार हैं।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

भारत औऱ श्रीलंका के बीत पहला टी-20 मैच 24 फरवरी को लखनऊ में, उसके बाद 26 और 27 फरवरी को दूसरा औऱ तीसरा टी-20 धर्मशाला में खेला जाएगा।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें