IPL 2020: एबी डी विलियर्स ने तूफानी पारी के बाद कहा, मैं घबराया हुआ था और मालिकों को बताना चाहता था कि
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ बेहतरीन पारी खेल उसके मुंह से जीत छीन वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने कहा है कि वह टीम के मालिकों को बताना चाहते थे कि वह यहां किसी कारण से हैं। डी विलियर्स ने 22 गेंदों में एक चौके और छह छक्कों की मदद से नाबाद 55 रनों की पारी खेल बेंगलोर को एक और शानदार जीत दिलाई। इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के बाद डी विलियर्स ने कहा, "मैं बेहद खुश हूं। मुझे लगता है कि हमने 15-20 रन ज्यादा दे दिए थे। मैंने और विराट ने बात की थी कि हमें कुछ साझेदारियों की जरूरत है। मैं घबराया हुआ था। मैं अन्य खिलाड़ियों की तरह ही दबाव में था। मैं टीम के लिए अच्छा करना चाहता था और टीम के मालिकों को बताना चाहता था कि मैं यहां अच्छी वजह से हूं। साथ ही दोस्तों, परिवार को, खुद को भी।"
उन्होंने कहा, "पिछले मैच में मैंने अपनी जिम्मेदारी उस तरह से नहीं निभाई थी, जिस तरह से निभानी चाहिए थी। लेकिन इस बार मैंने किया।"
डी विलियर्स ने अब तक खेले गए 9 मैचों में 285 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने चार धमाकेदार अर्धशतक जड़े हैं।