ये टीम जीतेगी 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप, वकार यूनिस ने कर दी भविष्यवाणी

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Waqar Younis discusses about Pakistan’s chances in World Cup 2019 (Twitter)

लाहौर, 18 जून (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वकार यूनिस का मानना है कि इंग्लैंड के वातावरण में मिला अनुभव 2019 वर्ल्ड कप के लिहाज से टीम के आत्मविश्वास को बढ़ाएगा। अगले साल इंग्लैंड में वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का आगाज 30 मई से होगा। 

एक साल पहले ही पाकिस्तान की टीम ने अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को 180 रनों से हराकर इंग्लैंड में ही आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। 

 देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान ने लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हराया था। 

तीन वर्ल्ड कप टूर्नामेंटों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुके वकार ने कहा कि सरफराज अहमद की टीम इंग्लैंड की परिस्थितियों से भलिभांति परिचित है। 

आईसीसी की वेबसाइट पर जारी एक बयान में वकार ने कहा, "पाकिस्तान की टीम ने पिछले साल चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। इसलिए, वे जानते हैं कि इंग्लैंड में उन्हें कैसा प्रदर्शन करना है। उन्होंने लॉर्ड्स में पहला टेस्ट मैच भी जीता था।"

वकार का हालांकि, यह मानना है कि पाकिस्तान के अधिकतर लोग इंग्लैंड में रहते हैं और ऐसे में अगले साल वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम पर दबाव हो सकता है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें