हफीज के तीखे बयानों के बाद वकार यूनिस का मजेदार जवाब – '90s का लोंडा, Not Bad'

Updated: Fri, Mar 07 2025 18:43 IST
हफीज के तीखे बयानों के बाद वकार यूनिस का मजेदार जवाब – '90s का लोंडा,  Not Bad'
Image Source: Google

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने मोहम्मद हफीज के बयान पर पलटवार किया है। दरअसल, हफीज ने 90 के दशक के खिलाड़ियों की विरासत (legacy) पर सवाल उठाते हुए कहा था कि उस समय पाकिस्तान के पास कई मेगास्टार्स थे, लेकिन उन्होंने कोई भी ICC ट्रॉफी नहीं जीती।

हफीज ने कहा, "जो खिलाड़ी ICC टूर्नामेंट जीतते हैं, वही अगली पीढ़ी को प्रेरित करते हैं। मैं 90 के दशक के खिलाड़ियों का फैन हूं, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के लिए कुछ नहीं छोड़ा। वे 1996, 1999 और 2003 के वर्ल्ड कप में बुरी तरह हार गए। 1999 का फाइनल तो हम जीत सकते थे, लेकिन बुरी तरह हार गए।"

हफीज के इस बयान के बाद वकार यूनिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जवाब देते हुए अपने और वसीम अकरम के करियर आंकड़ों की तस्वीर शेयर की और लिखा, "Not Bad" (बुरा नहीं है)।

दरअसल, 90 के दशक में पाकिस्तान के पास वसीम अकरम, वकार यूनिस और शोएब अख्तर जैसे खतरनाक गेंदबाज थे, जिनका जलवा भारत के खिलाफ वनडे मैचों में खूब देखने को मिला। इसी बात को लेकर शोएब अख्तर ने भी हफीज को जवाब दिया और कहा, "इन 73 वनडे मैचों में जो पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ जीते हैं, वो हमने ही जिताए थे!"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

हफीज का मानना है कि 2009 टी20 वर्ल्ड कप और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी की जीत ने पाकिस्तान क्रिकेट को असली प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, "लोग आज बाबर आज़म को आदर्श मानते हैं, क्योंकि वे 2017 की ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। दुर्भाग्य से 90 के दशक के सुपरस्टार्स कोई भी ICC इवेंट नहीं जीत सके।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें