वॉर्नर साबित हो सकते है ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक्स फैक्टर, लॉयन ने खिलाड़ी के तीसरे टेस्ट खेलने की जताई संभावना

Updated: Mon, Jan 04 2021 19:25 IST
David Warner (Image Source: Google)

ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन ने कहा है कि सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर टीम में एक्स फैक्टर लेकर आते हैं। ऑफ स्पिनर ने उम्मीद भी जताई है कि वॉर्नर सात जनवरी से भारत के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में खेल सकते हैं। वॉर्नर को 29 नवंबर को भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में ग्रोइन में चोट लग गई थी। इसी कारण वह शुरुआती दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे।

तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एसीसीजी) पर गुरुवार से शुरू हो रहा है। आखिरी के दो टेस्ट मैचों के लिए चयनकर्ताओं ने जोए बर्न्‍स को टीम से बाहर कर वॉर्नर और विल पुकोवस्की को टीम में मौका दिया है।

लॉयन ने सोमवार को कहा, "वार्नर एक्स फैक्टर लेकर आते हैं। वह विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं। हम सभी इस बात को जानते हैं और हम 100 फीसदी उम्मीद करते हैं कि वह अगले कुछ दिनों में टेस्ट मैच के लिए तैयार हो जाएंगे। जाहिर सी बात है कि उन्हें पूरे ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम का समर्थन हासिल है और हर कोई यहां आकर अच्छा करना चाहता है। हम वॉर्नर को ऑस्ट्रेलिया के शीर्षक्रम में वापस देखना चाहते हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें