डेविड वॉर्नर के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर किंग्स XI पंजाब को मिला 213 रनों का लक्ष्य

Updated: Mon, Apr 29 2019 22:33 IST
David Warner (© IANS)

हैदराबाद, 29 अप्रैल (CRICKETNMORE)| डेविड वॉर्नर (81) की अगुआई में बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के बूते मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के मैच में अपने घर राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 212 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रही है।

हैदराबाद के बल्लेबाजों ने आखिरी के पांच ओवरों में पांच विकेट जरूर खोए लेकिन 52 रन भी बनाए। 

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे वॉर्नर ने अपने अंदाज में ही शुरुआत की। उन्होंने अर्शदीप सिंह द्वारा फेंके गए पहले ओवर में ही दो शानदार चौके जड़े। रिद्धिमान साहा भी पीछे नहीं रहे। उन्हें जब मौका मिला तब उन्होंने गेंद को सीमा रेखा के पार भेजा। पावर प्ले खत्म होने के बाद मेजबान टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 77 रन था। 

इस साझेदारी को आखिरकार मुरुगन अश्विन ने साहा को अगले ओवर में 78 के कुल स्कोर पर आउट कर तोड़ दिया। साहा ने 13 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाए। 

इसके बाद भी पंजाब के गेंदबाजों को राहत नहीं मिली। एक छोर से वॉर्नर उनकी गेंदों को धूल चटा ही रहे थे। अब मनीष पांडे ने भी अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए पंजाब के गेंदबाजों रन बटोरे। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी हुई। पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने पांडे को 160 के कुल स्कोर पर आउट किया। पांडे ने 25 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की सहायता से 36 रन बनाए। 

पांडे ने ड्रेसिंग में रूम में अच्छे से सांस भी नहीं ली होगी कि अश्विन ने तीन रन बाद वॉर्नर को पवेलियन भेज दिया। वॉर्नर ने 56 गेंदें खेलीं और सात चौकों के अलावा दो छक्के मारे। 

अंत में मोहम्मद नबी ने 10 गेंदों पर 20, कप्तान केन विलियम्सन ने सात गेंदों पर 14 रन बनाए। विजय शंकर सात और अभिषेक शर्मा पांच रन बनाकर नाबाद रहे। 

अश्विन और शमी ने दो-दो विकेट लिए। लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन और अर्शदीप को एक-एक सफलता मिली।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें