कोहली जैसा बनना चाहती है वॉर्नर की बेटी ईवी'

Updated: Sun, Nov 10 2019 15:48 IST
twitter

सिडनी, 10 नवंबर | आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की बेटी ईवी मे भारतीय कप्तान विराट कोहली जैसा बनना चाहती है। वॉर्नर की पत्नी कैंडिस वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वॉर्नर की बेटी इेवी यह कहती हुई दिखाई दे रही हैं कि वह भी विराट कोहली है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि सलामी बल्लेबाल वॉर्नर गेंदबाजी करने जा रहे हैं और बेटी ईवी बल्लेबाजी के लिए तैयार है। इसी दौरान वह बल्लेबाजी से पहले बार-बार कह रही है 'आई एम विराट कोहली, आई एम विराट कोहली।'

ईवी ने वीडियो में कहा, "मैं विराट कोहली हूं।"

वॉर्नर की पत्नी ने इस वीडियो के कैम्पशन में लिखा, "इस छोटी लड़की ने काफी समय भारत में गुजारा है और अब विराट कोहली बनना चाहती हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें