IPL 2020: हार के बाद बोले KKR के कप्तान दिनेश कार्तिक, टीम के खिलाड़ी जानते हैं, कहां सुधार करना है

Updated: Thu, Sep 24 2020 09:12 IST
Image Credit: BCCI

दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल-13 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों 49 रनों के हार का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा कि खिलाड़ी जानते हैं कि उन्हें कहां सुधार करना है। 

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए थे। कोलकाता 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी और 49 रनों से मैच हार गई।

मैच के बाद कार्तिक ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो काफी बुरा दिन। मैं इसे लेकर विश्लेषण नहीं करना चाहता। खिलाड़ी जानते हैं कि उन्हें कहां सुधार करने की जरूरत है।"

ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन हाल ही में सीमित ओवरों की सीरीज खेलकर लौटे हैं और बुधवार को ही उनका क्वारंटीन पीरियड खत्म हुआ है।

कार्तिक ने कहा, "कमिंस और मोर्गन ने अपना क्वारंटीन आज (बुधवार) को ही खत्म किया है। इसलिए आकर सीधे खेलना वो भी इतनी गर्मी में आसान नहीं रहता।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें