Washington Sundar हुए कोविड-19 पॉजिटिव, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से हो सकते हैं बाहर
Washington Sundar tests positive for Covid-19: भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंग्टन सुंदर (Washington Sundar Covid positive) कोविड-19 पॉजिटिव हो गए हैं, जिसके चलते वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं। 22 वर्षीय सुंदर को बुधवार (12 जनवरी) को भारतीय वनडे टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ साउथ अफ्रीका रवाना होना था। लेकिन अब उनका इस दौरे पर जाना मुश्किल लग रहा है।
हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने संदुर को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
सुंदर ने कोविड-19 पॉजिटिव होने पर पूछे गए सवाल पर क्रिकबज से कहा, “ मेरे पास कहने के कुछ नहीं हैं, मैं जल्द ही आपके पास वापस आऊंगा।”
बता दें कि फिलहाल भारतीय वनडे टीम के खिलाड़ी मुंबई स्थित एक होटल में हैं, जहां से टीम बुधवार को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होगी।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
सुंदर ने लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी की थी। इंग्लैंड दौरे पर प्रैक्टिस मैच के दौरान चोटिल होने के कारण वह करीब 6 महीन से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। इस कारण वह यूएई में खेले गए आईपीएल 2021 के दूसरे चरण और टी-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए थे।