न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट में 7 विकेट लेने के बाद बोले सुंदर, रोहित और गंभीर की तारीफ करते हुए कही ये बड़ी बात

Updated: Thu, Oct 24 2024 21:30 IST
Image Source: Google

भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 7 विकेट लेकर अपने चयन को सही ठहराया। अब उन्होंने दूसरा टेस्ट खेलने का मौका देने के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को धन्यवाद दिया।

सुंदर ने कहा कि, "ईमानदारी से कहूं तो, आज जो कुछ भी हुआ वह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा पल है। सपने को जीना एक शानदार एहसास है। वास्तव में कोच और कप्तान का आभारी हूँ।  मैं जो अभी महसूस कर रहा हूं वो कफी अलग है। मुझे 2 दिन पहले ही पता था कि मैं खेलने जा रहा हूँ। यह एक शानदार मौका था, खासकर इसलिए क्योंकि मैं पहले टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं था। पहले टेस्ट के बाद कॉल-अप के बाद मौका मिलने से... मैं वास्तव में आभारी हूं।"

सुंदर को प्लेइंग इलेवन में  कुलदीप यादव की जगह शामिल किया गया था। कुलदीप को बेंच पर बैठाने के लिए गंभीर और कप्तान रोहित की काफी आलोचना हुई, लेकिन सुंदर ने अपने प्रदर्शन से आलोचकों को तगड़ा जवाब दे दिया। 25 वर्षीय सुंदर ने 23.1 ओवर में केवल 59 रन देकर सात कीवी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन न्यूज़ीलैंड पहली पारी में सिर्फ 79.1 ओवर में 259 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। कॉनवे ने 141 गेंदों का सामना किया और 11 चौके मारते हुए 76 रन जोड़े, वहीं रचिन रविंद्र ने 105 गेंदों पर 65 रनों का योगदान किया। सुंदर ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 7 विकेट चटकाए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 11 ओवर में एक विकेट खोकर 16 रन बना लिये हैं। स्टंप्स के समय यशस्वी जायसवाल (6) और शुभमन गिल (10) खेल रहे थे और भारतीय टीम का स्कोर 11 ओवर में एक विकेट खोकर 16 रन हो गया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें