12 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)> पाकिस्तान के महान पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भारत के महान सुनिल गावस्कर और सचिन तेंदुलकर के दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज और ओपनर करार दिया है।
वसीम अकरम ने एक इंटरव्यू में कहा कि सुनिल गावस्कर एक शानदार ओपनर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुनिल गावस्कर बेहतर से बेहतर स्विंग गेंदबाजी को खेल पाने में समर्थ रहे हैं। अगर किसी को एक बेहतरीन ओपनर बननें की तकनीक सिखनी है तो उन्हें सुनिल गावस्कर जैसे दिग्गज की बल्लेबाजी को देखना चाहिए।
इसके साथ - साथ सचिन के बारे में बात करते हुए वसीम अकरम ने कहा कि सचिन क्रिकेट के सबसे बड़े ब्रांड अंबेसडर हैं। सचिन का इतना लंबा करियर रहा लेकिन कभी भी विवादों में नहीं रहे हैं। सचिन ने अपने वक्त में एक से एक मंजे हुए गेंदबाजो का सामना करते हुए रन बनाए हैं।
वसीम ने कहा है कि दोनों दिग्गज बल्लेबाजों का विकेट चटकाना किसी भी गेंदबाजों के लिए एक सपने की तरह होता था। विराट कोहली के बारे में अकरम ने कहा कि वो मॉर्डन क्रिकेट के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर हैं।