इंडिया की जीत पर क्या बोला पाकिस्तान? वसीम अकरम का बयान सुनकर दिल हो जाएगा खुश
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में इंडियन टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट में अपने शुरुआती पांचों ही मुकाबले जीत लिये हैं। न्यूजीलैंड पर भारत को मिली जीत के बाद अब पाकिस्तान में भी भारतीय टीम की खूब तारीफ हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज़ वसीम अकरम ने भारत की जीत के बाद एक ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर भारतीय फैंस खुशी से झूम उठेंगे।
दरअसल, वसीम अकरम का मानना है कि इंडियन टीम विश्व कप 2023 में किसी बिन ब्रेक वाली ट्रेन की तरह आगे बढ़ रही है जो कि सिर्फ और सिर्फ जीत हासिल कर रही है। उन्होंने कहा, 'इंडियन टीम जीत के ट्रैक पर ऐसे दौड़ रही है जैसे बिना ब्रेक वाली ट्रेन होती है। आज उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी किया। स्क्वाड वो होना चाहिए जैसा इंडिया या न्यूजीलैंड का है। क्योंकि अगर आपका कोई खिलाड़ी इंजर्ड होता या आउट ऑफ टच होता है या विपक्षी टीम के मुताबिक या पिच के अनुसार आपको कोई दूसरा खिलाड़ी खिलाना होता है।'
उन्होंने आगे कहा, 'आज उन्होंने शमी को खिलाया। पांड्या इंजर्ड हो गया था तो उन्होंने शार्दुल को ड्रॉप किया, सूर्यकुमार यादव को टीम में डाला। शमी ने आज आते ही पहली ही गेंद पर विकेट चटका दिया। इससे पता चलता है इंडियन टीम के पास हथियार, मेरिट और स्किल्स और सबसे जरूरी उनके पास अपना प्लान मैदान पर अमल करने का तरीका है। उन्होंने क्या जबरदस्त चेज किया है। उन पर बिल्कुल भी प्रेशर नहीं था। उनके विकेट भी गिरे, लेकिन फिर भी उन्होंने आराम से रन चेज किया। यह इंडियन क्रिकेट के लिए अच्छे संकेत हैं।'
पॉइंट्स टेबल का हाल
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड मैच यानी आईसीसी विश्व कप 2023 के 21वें मुकाबले के बाद अब भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल पर पांच मैचों में पांच जीत के साथ टॉप पर पहुंच चुकी है। न्यूजीलैंड को टूर्नामेंट में पहली हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन इसके बावजूद उनके खाते में चार जीत है और वो नंबर 2 पर मौजूद है। साउथ अफ्रीका नंबर 3 और ऑस्ट्रेलिया नंबर 4 पर बनी हुई है। पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे अफगानिस्तान की टीम है जिन्होंने अपने शुरुआती 4 मुकाबलों में से सिर्फ एक ही मैच जीता है।