रणजी ट्राफी में वसीम जाफर ने बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने !

Updated: Tue, Feb 04 2020 16:45 IST
twitter

4 फरवरी। पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर रणजी ट्राफी में 12000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। जाफर ने विदर्भ और केरल के बीच जारी रणजी ट्रॉफी के मैच में मंगलवार को यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने मुंबई के साथ अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी, लेकिन अब वह विदर्भ के लिए खेलते हैं।

जाफर ने रणजी ट्रॉफी के 2019-20 सीजन के शुरु होने से पहले 11, 775 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज जाफर ने 1996-97 सीजन में घरेलू क्रिकेट में पदार्पण किया था और तब से लेकर अब तक उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े थे। वह 2018 में टूर्नामेंट में 11000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने थे।

जाफर ने भारत के लिए 31 टेस्ट मैचों में 1944 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने पांच शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें