वसीम जाफर ने 5वें टेस्ट के लिए चुनी भारतीय XI, चेतेश्वर पुजारा को दी ओपनिंग की जिम्मेदारी

Updated: Fri, Jul 01 2022 08:56 IST
Image Source: Google

भारत और इंग्लैंड के बीच रिशेड्यूल टेस्ट शुरू होने में सिर्फ कुछ ही समय बचा है। लेकिन अभी भी भारतीय प्लेइंग की इलेवन को लेकर सस्पेंस बरकरार है। रोहित की गैर मौजूदगी में सलामी बल्लेबाज़ी कौन करेगा? यह एक बड़ा सवाल है। अब इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेट वसीम जाफर ने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट के लिए बेस्ट भारतीय XI का चुनाव किया है। उन्होंने अपनी टीम में सलामी बल्लेबाज़ी की जिम्मेदारी दिग्गज बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा को सौंपी है।

पूर्व क्रिकेटर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए अपने पसंदीदा XI का खुलासा किया। वसीम जाफर ने अपनी टीम में सलामी जोड़ी के तौर पर युवा शुभमन गिल और अनुभवी चेतेश्वर पुजारा को जगह दी है। बता दें कि शुभमन गिल ने हाल ही में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था, वहीं चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड में ही काउंटी क्रिकेट खेलते हुए धमाल मचाया है।

वसीम जाफर ने टीम के मीडिल ऑर्डर में हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत को रखा है। हनुमा विहारी ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घऱ पर प्रराजित करने में भारत के लिए महत्वपूर्ण योगदान निभाया था। वहीं कोहली, श्रेयस और पंत अभ्यास टेस्ट में अर्धशतक लगाकार इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में उतरते नज़र आएंगे।

पूर्व क्रिकेट की टीम में दो हरफनमौला खिलाड़ियों को जगह मिली है। जी हां हम बात कर रहे हैं रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की। जडेजा भी अभ्यास टेस्ट में अच्छे नज़र आए थे, वहीं अश्विन हाल ही में कोविड से उभरे के बाद मैदान पर जलवे बिखरने के लिए तैयार है। गेंदबाज़ी की जिम्मेदारी स्विंग किंग मोहम्मद शमी, कप्तान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के कंधों पर सौंपी गई है।

वसीम जाफर भारतीय XI रिशेड्यूल टेस्ट:

शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें