'तेरा काम हो गया तू जा', इंग्लैंड की हार पर वसीम जाफर ने उड़ाया माइकल वॉन का मजाक

Updated: Mon, Jun 14 2021 08:33 IST
Image Source: Google

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के बीच आये दिन सोशल मीडिया पर क्रिकेट को लेकर बहस और तंज कसना चलता रहता है।

जाफर ने एक बार फिर मीम के जरिये माइकल वॉन को ट्रोल किया है। कारण यह है कि वॉन ने यह कहा था कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम 

भारत को हरा देगी। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में कीवियों ने अंग्रेजों को एजबेस्टन के मैदान पर 8 विकेट से हरा दिया। यह साल 1999 के बाद से इंग्लैंड की धरती पर न्यूजीलैंड की पहली टेस्ट जीत है।

न्यूजीलैंड की इस शानदार जीत के बाद माइकल वॉन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर केन विलियमसन की टीम की तारीफ करते हुए लिखा,"न्यूजीलैंड आला दर्जे की टीम है। बल्लेबाजी में सही से चीजों को पढ़ते है, गेंदबाजी बहुत ही कमाल की है और फील्डिंग भी लाजवाब है। अगले सप्ताह भारत को हराने के लिए वो तैयार है।"

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान के इस ट्वीट के बाद जाफर खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने 'वेलकम' मूवी का एक मीम शेयर किया जिसमें नाना पाटेकर और परेश रावल मौजूद है। 

वॉन के लिए इस मीम में लिखा था,"तेरा काम हो गया तू जा।" भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 अगस्त से साउथहैंपटन के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की शुरुआत होगी। फिलहाल भारतीय टीम इस फाइनल मुकाबले के लिए इंट्रा-स्क्वाड मैच के जरिये अभ्यास कर रही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें