ज़ाफर ने अपने ही साथी को किया ट्रोल, मुंबई का कोच बनने का सपना टूटा

Updated: Wed, Jun 02 2021 17:47 IST
Cricket Image for ज़ाफर ने अपने ही साथी को किया ट्रोल, मुंबई का कोच बनने का सपना टूटा (Image Source: Google)

मुंबई के रणजी ट्रॉफी विजेता कप्तान अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) को सीजन 2021-2022 के लिए मुंबई सीनियर पुरुष टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है। मज़ूमदार ने मुंबई के ही अपने साथी वसीम जाफर को रेस में पीछे छोड़ते हुए कोच का पद हासिल किया है।

हालांकि, मज़ूमदार के कोच बनने के बाद जाफर ने उन्हें अपने ही स्टाइल में बधाई भी दी पर जिस तरह से उन्होंने मीम शेयर किया उससे उन्होने अमोल को ट्रोल करने की भी कोशिश की। सबसे पहले जाफर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरे अच्छे दोस्त अमोल मज़ूमदार को मुंबई के मुख्य कोच बनने के लिए बहुत-बहुत बधाई। मुझे यकीन है कि आपके मार्गदर्शन से मुंबई क्रिकेट नई ऊंचाइयों को छुएगा।'

जाफर के इस ट्वीट के बाद अमोल ने भी मज़ेदार रिप्लाई दिया। मज़ूमदार ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, धन्यवाद, वसीम जाफर, तुम्हें सब पता है, पर मैं तुमसे एक मीम की उम्मीद कर रहा था।'

अमोल मज़ूमदार के इस जवाब पर जाफऱ ने भी मजेदार मीम शेयर किया और उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की। जाफर ने एक वायरल पाकिस्तानी फैन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'ऐसा मेरा रिएक्शन होगा, जब वो नौकरी किसी और को मिल जाए, जिसके लिए मैंने भी आवेदन किया था और फिर वो मुझसे बधाई देने के लिए मीम भी मांगता है।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें