वसीम जाफर ने गेंद पर गलत तारीख लिखने पर किय़ा अक्षर पटेल को ट्रोल,स्पिनर ने इस खिलाड़ी पर लगाया आरोप

Updated: Sat, Nov 27 2021 23:14 IST
Image Source: BCCI

अक्षर पटेल (Axar Patel) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में पांच विकेट हासिल किए। अपना चौथा टेस्ट खेल रहे अक्षर ने पांचवीं बार पारी में पांच विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 62 रन देर पांच विकेट हासिल किए, जिसके चलते न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 296 रनों पर ऑलआउट हो गई है। 

तीसरे दिन (27 नवंबर) का खेल समाप्त होने के बाद अक्षर अपने साथी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से बातचीत की, जिसकी वीडियो बीसीसीआई ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर भी शेयर की है। 

इस दौरान अक्षर ने वो गेंद हाथ में पकड़ी हुई थी, जिससे उन्होंने पांच विकेट चटकाए। उस गेंद पर मैच से जुड़ी जानकारी लिखी थी “34-6—62-5, IND vs NZ”, मजेदार बात यह थी कि उस पर तारीख लिखी ती 10 अक्टूबर 2021। इस गलती को सोशल मीडिया पर फैंस ने तुरंत पकड़ लिया और उन्हें खूब ट्रोल किया। ट्विटर पर अपने मजेदार ट्वीट्स के लिए मशहूर पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर भी अक्षर को ट्रोल करने में पीछे नहीं रहे। 

जाफर ने ट्वीट किया, “ इकलौत गलती जो अक्षर पटेल ने आज की, वो है मैच बॉल पर गलत तारीख. 27 नवंबर है बापू”

बता दें कि अक्षर को साथी खिलाड़ी प्यार से बापू बुलाते हैं। 

अक्षर पटेल ने भी इस ट्वीट का जवाब दिया, बताया कि तारीख उन्होंने नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव ने लिखी थी।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 14 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 63 रन हो गई है। भारत ने पहली पारी में 345 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड 296 रनों पर ऑलआउट हो गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें