बॉल को छू तक नहीं सका बल्लेबाज़, फिर भी आयरलैंड को इनाम में मिले पूर 5 रन; देखें VIDEO

Updated: Tue, Aug 16 2022 16:18 IST
Ball hits the Helmet

आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला सोमवार(15 अगस्त) को खेला गया था जिसे मेहमानों ने 27 रनों से जीतकर अपने नाम किया है। यह मुकाबला बारिश के कारण 11-11 ओवर का खेला गया था जिसके दौरान एक ऐसी घटना देखने को मिली जो अक्सर क्रिकेट के मैदान पर नहीं घटती। जी हां, आयरिश टीम की पारी के दौरान बिना बैट पर गेंद लगे मेजबान टीम को पूरे 5 रन इनाम में मिले, जिसका कारण बना विकेटकीपर का हेलमेट।

यह घटना आयरलैंड की पारी के छठे ओवर की है। अफगानिस्तान के लिए फरीद अहमद गेंदबाज़ी कर रहे थे। मैदान पर हैरी टेक्टर और जॉर्ज डोकरेल की जोड़ी थी। इस ओवर की चौथी गेंद फरीद अहमद ने ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी जिस पर हैरी टेक्टर बॉल को छू तक नहीं सके। लेकिन इसके बाद मैदान पर असली नाटक देखने को मिला।

जी हां, यह गेंद विकेटकीपर के पैरों के बीच से निकलते हुए सीधा ग्राउंड पर रखे हेलमेट पर जाकर लगी जिसके कारण आयरिश टीम को इनाम में पूरे पांच रन दिए गए। बता दें कि क्रिकेट के नियमों के अनुसार जब गेंदबाज़ी टीम के किसी हेलमेट पर (जो कि मैदान पर रखा गया हो) गेंद टकराती है तो बल्लेबाज़ी टीम को पेनल्टी रन प्राप्त होते हैं। इसी नियम के अनुसार आयरलैंड के स्कोर में पांच रन जोड़े गए। 

जानकारी के लिए बता दें कि इस मुकाबले में आयरलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद अफगानिस्तान ने नजीबुल्लाह जादरान(50) और राशिद खान(31) की पारियों के दम पर टीम ने 132 रन बनाए। आयरलैंड को सीरीज सील करने के लिए 133 रनों का टारगेट प्राप्त करना था, लेकिन आयरिश टीम सिर्फ 105 रन ही बना सकी औऱ 27 रनों से मुकाबला हार बैठी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें