मिचेल सेंटनर का कैच देखा क्या? देखकर हो जाओगे हैरान; देखें VIDEO
Mitchell Santner Catch: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रोज़ बाउल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है जिसमें इंग्लिश टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है। न्यूजीलैंड ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जो कि बिल्कुल सही साबित हुआ और कीवी टीम के गन गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपने कमबैक गेम में विपक्षी टीम को एक के बाद एक तीन बड़े झटके दे दिये। इसी बीच मैदान पर मिचेल सेंटनर ने एक ऐसा हरतअंगेज कैच पकड़ा जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए।
मिचेल सेंटनर का यह कैच इंग्लिश इनिंग के तीसरे ओवर में देखने को मिला। जॉनी बेयरस्टो मैदान पर बल्लेबाजी कर रहे थे। बोल्ट ने एक तेज तर्रार गेंद डिलीवर किया था जिस पर बेयरस्टो काफी जल्दी अपने बल्ले का मुंह बंद कर बैठे। वह गेंद उनके बैट का किनारा लेकर सीधा एक्स्ट्रा कवर की तरफ गई। यहां मिचेल सेंटनर तैनात थे और उन्होंने गेंद को हवा में देखकर एक ऊंची कूदी लगाई और एक बेहद ही अद्भूत कैच पकड़ लिया। यहीं वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि वनडे सीरीज में फिलहाल न्यूजीलैंड की टीम 1-0 से आगे है। बात करें अगर इस मुकाबले की तो बारिश के कारण यह मुकाबला 34-34 ओवर का हो गया है। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम 12.1 ओवर में 55 रन बनाकर अपने 5 विकेट खो चुकी है। मैदान पर मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन की जोड़ी बल्लेबाजी कर रही है।
न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन: फिन एलन, डेवोन कॉनवे, विल यंग, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट
Also Read: Live Score
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: हैरी ब्रुक, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, डेविड विली, गस एटकिंसन, रीस टॉपली।