IPL 2024: फैन बॉय ने हिटमैन को डराया, रोहित डरते हुए पीछे हटे फिर फैन को लगा लिया गले; देखें VIDEO

Updated: Tue, Apr 02 2024 11:24 IST
Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बीते सोमवार (1 अप्रैल) को अपने घर यानी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला खेला। यहां हिटमैन को सर्मथन करने के लिए काफी सारे लोग जुटे थे और इसी बीच एक जबरा फैन तो रोहित को करीब से मिलने के लिए सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर सीधा मैदान के अंदर ही कूद गया। इसी बीच अपने जबरे फैन से हिटमैन भी डर गए और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

फैन बॉय से डरे Rohit Sharma

दरअसल, जब ये फैन बॉय ग्राउंड के अंदर आया तब रोहित शर्मा का पूरा ध्यान गेम पर था। वो स्लिप पर खड़े थे और फील्डिंग सेट कर रहे थे। इसी बीच जबरा फैन सुरक्षाकर्मियों को चमका देकर रोहित के बेहद करीब पहुंच गया।

रोहित को इसका कोई भी अंदाजा नहीं था ऐसे में अचानक से जैसे ही उन्होंने फैन को अपनी तरह आता देखा वो डर गए। दूसरी तरह वो फैन काफी खुश था ऐसे में उसने रोहित को गले लगाना चाहा। यहां हिटमैन डरते-डरते अपने फैन को गले लगाते नज़र आए। इस फैन ने मौके का पूरा फायदा उठाया और रोहित के पास खड़े ईशान किशन को भी गले लगा लिया। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: Virat Kohli के पैर छूने की मिली सज़ा! RCB फैन की हुई जमकर पिटाई; डराने वाला है ये VIDEO

घर पर भी हारी मुंबई इंडियंस

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मुंबई इंडियंस सीजन के अपने शुरुआती तीन मैच गंवा चुकी है। आलम ये है कि मुंबई को अपने गढ़ यानी घरेलू मैदान वानखेड़े पर भी हार का सामना करना पड़ा है।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस का बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह घुटने पर दिखा। मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 125 रन बना सकी जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने महज़ 15.3 ओवर में रियान पराग की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 126 रन का लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त कर ली। पॉइंट्स टेबल पर मुंबई इंडियंस की टीम सबसे नीचे यानी 10वें पायदान पर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें