क्या आपने देखा KL Rahul का जबरा फैन? ग्राउंड में घुसकर स्टार विकेटकीपर बैटर को लगा लिया था गले; देखें VIDEO

Updated: Wed, Mar 05 2025 10:26 IST
Image Source: Google

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का पहला सेमीफाइनल बीते मंगलवार, 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था जहां टीम इंडिया ने 4 विकेट और 11 बॉल रहते 265 रनों का लक्ष्य हासिल किया और रोमांचक जीत प्राप्त की। इसी बीच मैदान पर एक गज़ब नज़ारा देखने को मिला। दरअसल, ये मुकाबला खत्म होने के साथ ही केएल राहुल (KL Rahul) का एक जबरा फैन ग्राउंड में घुस आया और उन्होंने टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर यानी केएल राहुल को गले लगा लिया।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक भारतीय फैन भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच खत्म होने के बाद तुरंत ही ग्राउंड में घुस जाता है और दौड़ते हुए सीधा केएल राहुल की तरफ पहुंच जाता है। यहां केएल राहुल भी अपने फैन का दिल नहीं तोड़ते और उसे गले से लगा लेते हैं।

गौरतलब है कि एक तरफ जहां ये केएल राहुल के फैन के लिए ना भूलना वाला पल था, वहीं दूसरी तरफ दुबई स्टेडियम के सिक्योरिटी स्टाफ की बड़ी चूक भी। ये भी जान लीजिए कि टीम इंडिया अब टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुकी है ऐसे में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भी दुबई के स्टेडियम में ही खेला जाएगा। कुल मिलाकर यहां सिक्योरिटी स्टाफ की कोशिश यही होनी चाहिए कि अब कोई भी फैन क्रिकेटरों तक ना पहुंच पाए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल की तो यहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने स्टीव स्मिथ (73) और एलेक्स कैरी (61) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 49.3 ओवर में ऑल आउट होते हुए 264 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली (84), श्रेयस अय्यर (45) और केएल राहुल (42*) ने शानदार पारियां खेली जिसके दम पर उन्होंने आसानी से 48.1 ओवर में 265 रनों का लक्ष्य हासिल करके जीत हासिल कर ली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें