Adam Milne ने तोड़ा Rassie van der Dussen का गुरुर, गोली की रफ्तार से बॉल डालकर उखाड़ फेंका स्टंप; देखें VIDEO
Adam Milne Video: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज़ एडम मिल्ने (Adam Milne) ने बीते मंगलवार, 22 जुलाई को हरारे के मैदान पर जिम्बाब्वे टी20 ट्राई नेशन सीरीज (Zimbabwe Tri Nation Series) के पांचवें मुकाबले में साउथ अफ्रीका (NZ vs SA T20I) के खिलाफ कमाल की गेंदबाज़ी की और अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 2 विकेट झटके। गौरतलब है कि इसी बीच उन्होंने साउथ अफ्रीकी कैप्टन रस्सी वैन डेर ड्यूसेन (Rassie van der Dussen) का भी गुरुर तोड़ा और उन्हें क्लीन बोल्ड करके आउट किया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना साउथ अफ्रीका की इनिंग के तीसरे ओवर में घटी। न्यूजीलैंड के लिए ये ओवर अनुभवी गेंदबाज़ एडम मिल्ने करने आए थे जिनकी दूसरी गेंद ही पर रस्सी वैन डेर ड्यूसेन ने एक करार चौका जड़ा।
यहां ड्यूसेन काफी आत्मविश्वास प्राप्त कर चुके थे जिसके चलते उन्होंने मिल्ने को अगली ही गेंद पर क्रीज से आगे बढ़कर छक्का मारने की कोशिश की। हालांकि यहां पर उनका ये प्लान खुद पर उल्टा पड़ गया और कीवी गेंदबाज़ ने साउथ अफ्रीकी कैप्टन का गुरुर तोड़ते हुए उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया।
Fancode ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि एडम मिल्ने स्टंप्स को टारगेट करते हुए ऑफ स्टंप की लाइन पर एक तेज तर्रार गेंद डिलीवर करते हैं जिस पर सिक्स जड़ने की कोशिश में ड्यूसेन बॉल को पूरी तरह मिस कर देते हैं और 14 रनों के निजी स्कोर पर अपना विकेट खो बैठते हैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
बात करें अगर इस मुकाबले की तो हरारे के मैदान पर न्यूजीलैंड के कैप्टन मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने रीजा हेंड्रिक्स की 37 बॉल पर 41 रनों की पारी और जॉर्ज लिंडे की 15 बॉल पर नाबाद 23 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 134 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज़ टिम सेफर्ट ने 48 बॉल पर नाबाद 66 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली जिसके दम पर कीवी टीम ने महज़ 15.5 ओवर में सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर 135 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 7 विकेट से ये मुकाबला जीता।