AUS vs PAK 2nd T20I: फिर एक्सपोज़ हुई पाकिस्तान की फील्डिंग, कैच छोड़कर मुस्कुराते दिखे Agha Salman

Updated: Sat, Nov 16 2024 16:00 IST
Agha Salman

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार, 16 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां एक बार फिर पाकिस्तानी टीम की फील्डिंग एक्सपोज़ हो गई। इस मैच में उन्होंने तीन कैच टपकाए और इसी बीच स्लिप पर एक बहुत आसान कैच छोड़ने के बाद आगा सलमान (Agha Salman) तो मुस्कुराते कैमरे में कैद हुए।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के पावरप्ले के आखिरी ओवर में घटी। मेजबान टीम अपने तीन विकेट खो चुकी थी और अब मैदान पर ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस थे। पाकिस्तान के लिए ये ओवर हारिस रऊफ कर रहे थे। वो अपनी आग उगलती बॉलिंग से कहर बरपा रहे थे और इसी बीच उन्होंने ओवर की दूसरी बॉल पर मार्कस स्टोइनिस को भी फंसा लिया।

हारिस की ये बॉल स्टोइनिस के बैट का किनारा लेकर सीधा स्लिप पर खड़े पाकिस्तानी खिलाड़ी आगा सलमान के हाथों में गई थी, लेकिन इसके बावजूद उनसे ये कैच पकड़ा ही नहीं गया। ये बॉल सलमान के हाथों मे आकर नीचे गिरा, लेकिन हद तो तब हो गई जब ये पाकिस्तानी खिलाड़ी कैच टपकाने के बाद मुस्कुराते नज़र आए। यही वजह है सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस भी आगा सलमान की हरकत से नाखुश हैं।

बात करें अगर इस मुकाबले की तो पाकिस्तान ने हारिस रऊफ की शानदार बॉलिंग के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 20 ओवर में 147/9 के स्कोर पर रोका है। हारिस ने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं अब्बास अफरीदी ने 3 विकेट और सुफियान मुकीम ने 2 विकेट झटके। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि पाकिस्तान ये टारगेट हासिल कर पाता है या नहीं। ये भी जान लीजिए कि अगर ऐसा हो जाता है तो वो ये सीरीज भी अपने नाम कर लेंगे। 

टीमें 

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): साहिबजादा फरहान, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), बाबर आजम, उस्मान खान, आगा सलमान, इरफान खान, अब्बास अफरीदी, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मैथ्यू शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर/कप्तान), एरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें