रहाणे हैं तो मुमकिन है... धोनी के धुरंधर ने स्लिप पर दिखाया दम; पकड़ा करिश्माई कैच
Ajinkya Rahane Catch: 34 वर्षीय अजिंक्य रहाणे इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अपनी बल्लेबाज़ी से सभी को प्रभावित कर चुके हैं। इस सीजन क्रिकेट फैंस को अजिंक्य का अलग ही रूप देखने को मिला है। सीएसके का यह अनुभवी सितारा सिर्फ अपनी बल्लेबाज़ी से नहीं बल्कि अपनी फील्डिंग से भी दिल जीत रहा है। एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल के 45वें मुकाबले में रहाणे ने स्लिप पर एक करिश्माई कैच पकड़ा जिसके लिए सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है।
रहाणे का यह कैच LSG की इनिंग के छठे ओवर में देखने को मिला। मैदान पर सुपर जायंट्स के कप्तान क्रुणाल पांड्या बल्लेबाज़ी करने आए थे। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए महेश थीक्षाना गेंदबाज़ी कर रहे थे। यहां नए बल्लेबाज़ को देखकर थीक्षाना ने 96 kph की रफ्तार से एंगल के साथ गेंद को ऑफ स्टंप से बाहर फेंका। क्रुणाल अपनी इनिंग की पहली गेंद खेल रहे थे ऐसे में उन्होंने गेंद को डिफेंड करना चाहा, लेकिन वह इस कोशिश में अपने बल्ले का बाहरी किनारा लगा बैठे।
क्रुणाल गलती कर चुके थे जिसके बाद यह गेंद सीथा स्लिप की तरफ गई। सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने स्लिप पर अपने अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को तैनात किया था और उन्होंने कप्तान को बिल्कुल निराश नहीं किया। रहाणे ने गेंद को अपनी तरफ आता देख बाई ओर मूव करते हुए करिश्माई कैच पकड़ लिया। रहाणे का यह कैच देखकर बल्लेबाज़ क्रुणाल पांड्या काफी हैरान हो गए और सिर झुकाए पवेलियन जाते नज़र आए।
इस मुकाबले की बात करें तो मेजबान टीम लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा रन आयुष बडोनी ने बनाए। उन्होंने 33 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्के लगाकर 59* रनों की पारी खेली। हालांकि उनके अलावा टीम का कोई भी दूसरा बल्लेबाज़ ज्यादा रन नहीं बना सके। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मोईन अली, महेश थीक्षाना और मथीशा पथिराना ने 2-2 विकेट झटके हैं। वहीं रविंद्र जडेजा ने एक विकेट अपने नाम किया। सुपर जायंट्स की टीम ने 19.2 ओवर में 125 रन बना लिये हैं। बारिश के कारण मुकाबला रोका गया है।
लखनऊ सुपर जायंट्स - मनन वोहरा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, करण शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, मोहसिन खान
Also Read: IPL T20 Points Table
चेन्नई सुपर किंग्स - ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना, दीपक चाहर