Akash Deep ने लिया Harry Brook से बदला, सनसनाता बॉल डालकर किया क्लीन बोल्ड; देखें VIDEO

Updated: Sun, Jul 13 2025 18:05 IST
Akash Deep

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला (ENG vs IND 3rd Test) लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम, लंदन में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के चौथे दिन, रविवार 13 जुलाई को टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज़ आकाश दीप (Akash Deep) ने इंग्लिश बैटर हैरी ब्रूक (Harry Brook) से बदला लिया और उन्हें 23 रनों के निजी स्कोर पर एक सनसनाते बॉल के दम पर क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।

दरअसल, ये पूरी घटना इंग्लैंड की दूसरी इनिंग के 22वें ओवर में घटी। टीम इंडिया के लिए ये ओवर आकाश दीप करने आए थे जिन्हें पिछले ही ओवर में हैरी ब्रूक ने तीन गेंदों पर दो चौके और एक छक्का जड़ते हुए 14 रन ठोके थे।

ऐसे में अब आकाश दीप के पास वापिस करते हुए हैरी ब्रूक को मज़ा चखाने का मौका था। यहां आकाश के ओवर की तीसरी गेंद पर हैरी ब्रूक को स्ट्राइक मिली और इसी गेंद पर आकाश ने मिडिल स्टंप को टारगेट करते हुए एक सनसनाता बॉल डिलीवर किया। इंग्लिश बैटर ब्रूक इस बार भारत के गेंदबाज़ को स्वीप शॉट खेलकर चौका जड़ना चाहते थे, लेकिन आकाश की ये गेंद गोली की रफ्तार से बैटर तक पहुंची और उन्हें चकमा देते हुए सीधा स्टंप से जा टकराई। ये पूरा नज़ारा देखने लायक था क्योंकि हैरी ब्रूक का मिडिल स्टंप उखड़ चुका था और इसी के साथ उनके तोते भी उड़ गए थे। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर इस मुकाबले तो खबर लिखे जाने तक चौथे दिन का पहला सेशन खत्म हो चुका है जिसे टीम इंडिया ने अपने नाम किया। इस सेशन में इंग्लैंड ने 25 ओवर खेले जिसमें उन्होंने 4 विकेट खोकर 98 रन बनाए। मैदान पर जो रूट (17) और बेन स्टोक्स (2) की जोड़ी मौजूद है। ये भी जान लीजिए कि इससे पहले भारत और इंग्लैंड, दोनों ही टीमों ने अपनी पहली इनिंग में 387-387 रन बनाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें