'मैंने किसी को बताया नहीं, मेरी बहन को कैंसर है', एजबेस्टन का घमंड तोड़ने के बाद इमोशनल हुए Akash Deep; देखें VIDEO

Updated: Mon, Jul 07 2025 10:53 IST
Akash Deep

Akash Deep Video: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज़ आकाश दीप (Akash Deep) ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले (ENG vs IND 2nd Test) के दौरान अपनी घातक गेंदबाज़ी से धमाल मचा दिया। गौरतलब है कि इस मुकाबले में आकाश दीप ने पूरे 10 विकेट झटके, जिसके दम पर टीम इंडिया ने 336 रनों की शानदार जीत हासिल की। बता दें कि एजबेस्टन का घमंड तोड़ने के बाद आकाश दीप काफी इमोशनल हो गए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से आकाश दीप का एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा से एजबेस्टन में मिली जीत के बाद बातचीत करते नज़र आए। यहां उन्होंने एक बड़ा खुलासा करते हुए ये बताया कि उनकी बहन कैंसर की बीमारी से लड़ाई लड़ रहीं हैं जिन्हें वो एजबेस्टन की जीत डेडिकेट करते हैं।

आकाश बोले, 'मैंने अब तक ये किसी को बताया नहीं कि मेरी जो बड़ी बहन है वो पिछले दो महीने से कैंसर से जूझ रही हैं। अभी वो ठीक हैं, अच्छी हैं। सबसे ज्यादा खुशी उन्हें ही होगी। पिछले दो महीने से वो जिस मानसिक दौर से गुजर रही हैं, उन्हें ही सबसे ज्यादा खुशी होगी। मैं ये मैच उन्हें ही डेडिकेट करके खेल रहा था। मुझे उसके चेहरे पर खुशी देनी है।'

गौरतलब है कि एजबेस्टन टेस्ट एक हाई स्कोरिंग गेम था जहां टीम इंडिया की जीत के असल हीरो सच में तेज गेंदबाज़ आकाश दीप ही रहे। इस 28 वर्षीय पेसर ने टीम इंडिया के लिए पहली इनिंग में 20 ओवर गेंदबाज़ी की और सपाट पिच पर 88 रन देकर 4 विकेट चटकाए। यहां उन्होंने इंग्लैंड के सबसे काबिल खिलाड़ियों में शामिल बेन डकेट, ओली पोप, हैरी ब्रूक और क्रिस वोक्स का शिकार किया।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके बाद टीम इंडिया के लिए दूसरी इनिंग में बॉलिंग करते हुए आकाश दीप ने तूफान ही उठा दिया और 21.1 ओवर में 99 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। इस बार उन्होंने बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ और ब्रायडेन कार्स जैसे खिलाड़ियों का विकेट झटका, यही वज़ह है हर क्रिकेट फैन आकाश दीप की जमकर तारीफ कर रहा है। बात करें अगर एजबेस्टन टेस्ट की तो यहां टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 608 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में इंग्लिश टीम अपनी दूसरी इनिंग में सिर्फ 271 रन ही बना पाई और ऐसे टीम इंडिया ने ये मैच 336 रनों से जीता। अब ये पांच मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आकर खड़ी हो गई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें