देखें कैसे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक ने अपनी चपलता से एक रिपोर्टर की बचाई जान

Updated: Wed, Jun 28 2017 17:20 IST

28 जून, इंग्लैंड (CRICKETNMORE)। क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजी करते वक्त तेज गेंदबाजों को सही से खेलने के लिए खुद को फिट रखने के साथ - साथ गेंद खेलने को लेकर आपकी सजगता काफी तेज होनी चाहिए। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक ने इंग्लैंड के लिए काफी सालों तक क्रिकेट खेला और कई दिग्गज तेज गेंदबाजों की गेंदबाजी का सामना किया जो लगभग 90mph की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका   जिससे पता चलता है कि बल्लेबाजी करते वक्त एलेस्टर कुक की चपलता शानदार रही होगी। अब जब एलेस्टर कुक की उम्र 32 पार कर चुकी है तो सभी को लग रहा होगा कि एलेस्टर कुक में अब पुरानी तेजी खत्म हो गई होगी। लेकिन इस वीडियो में देखकर आपको खुद पर यकिन नहीं होगा। PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

हुआ ये कि इंग्लैंड के एक मैदान में एसेक्स रिपोर्टर को एलेस्टर कुक इंटरव्यू दे रहे थे। जहां कुक इंटरव्यू दे रहे थे उनके पीछे खिलाड़ी बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे। आगे का हाल और वीडियो आगे क्लिक करके देखें►

 

इंटरव्यू देने के क्रम में बल्लेबाज ने रिपॉर्टर के तरफ जोरदार शॉट खेला जो उस रिपोर्टर के सिर पर लगने ही वाला था लेकिन एलेस्टर कुक ने तेजी से चपलता दिखाककर गेंद को कैच कर लिया। एलेस्टर कुक के कैच करने से रिपोर्टर बाल - बाल बच गया।

PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

आपको बता दें कि शॉट इतना तेजी से खेला गया था कि यदि कुक तनिक भी लेट हो जाते तो रिपोर्टर को गंभीर चोट लग सकती थी  एलेस्टर कुक ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 140 मैच खेले हैं और लगभग 10 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते रहे हैं। PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

वीडियो

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें